वो महिला जिसकी ना कोई जाति है ना कोई धर्म
स्नेहा की ना कोई जाति है ना कोई धर्म. वे ख़ुद को भारत की ऐसी पहली महिला बताती हैं जिसके पास नो कास्ट नो रिलीजन का सर्टिफिकेट है. लेकिन स्नेहा के लिए यह सर्टिफ़िकेट पाना आसान नहीं था. सर्टिफिकेट पाने के लिए उन्हें सात साल लड़ाई लड़नी पड़ी.
वीडियो: एम. नियास अहमद
