सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर क्या बोले बनारस के मुसलमान
सुप्रीम कोर्ट ने बीते शनिवार कई दशकों से जारी अयोध्या विवाद पर अपना फ़ैसला दिया है.
इस फ़ैसले के बाद अलग-अलग पक्षों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
बनारस में रहने वाले कई मुसलमानों ने इस फ़ैसले को स्वीकार किया लेकिन उन्होंने अपनी असंतुष्टि ज़ाहिर की.
बीबीसी से बात करते हुए मोहम्मद रफीकुल्लाह ने कहा, "हमने पहले ही कह दिया था कि सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला हमें मंजूर है. अच्छा हुआ जो इतने समय से जारी विवाद ख़त्म हो गया. लेकिन जब यही होना था तो इतने बच्चे यतीम क्यों हुए, इतनी महिलाएं विधवा क्यों हुईं?"
वहीं, कुछ मुसलमान व्यापारी इस फ़ैसले से असंतुष्ट नज़र आए.
ऐसे ही एक व्यापारी अलीमुद्दीन अख़्तर कहते हैं, "मुसलमान, भीख में मिली हुई ज़मीन पर मस्जिद नहीं बनाते हैं. अगर मुसलमानों को मस्जिद बनानी होती है तो वे ज़मीन ख़रीद कर मस्जिद बनाते हैं"
वीडियो रिपोर्ट - अनंत प्रकाश / पीयूष नागपाल
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)