शेख़ हसीना-मोदी मुलाक़ात पर बांग्लादेश में कितना उत्साह

वीडियो कैप्शन, शेख़ हसीना-मोदी मुलाक़ात पर बांग्लादेश में कितना उत्साह

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना चार दिनों की भारत यात्रा पर दिल्ली में हैं.

भारत और बांग्लादेश का रिश्ता दोस्ताना रहा है. उनकी यात्रा के दौरान दोनों मुल्कों के बीच 10 से 12 समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है.

हाल के सालों में दोनों मुल्कों के बीच 100 से अधिक समझौते हुए हैं लेकिन बांग्लादेश में अक्सर ऐसी राय दिखती है कि भारत कई अहम मौक़ों पर उसके साथ खड़ा नहीं होता.

शेख़ हसीना के इस दौरे को लेकर भी बांग्लादेश में बहुत उत्साह नहीं है.

बीबीसी संवाददाता फ़ैसल मोहम्मद अली इस समय बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हैं जहां से उन्होंने ये रिपोर्ट भेजी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)