चीन: कम्युनिस्ट शासन के 70 साल का इतिहास
हॉन्ग कॉन्ग में बीते कई महीनों से लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं.
ऐसे वक्त में 1 अक्तूबर 2019 यानी मंगलवार को चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के शासन के 70 साल पूरे हो गए हैं.
इन 70 सालों में चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है.
चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की सत्ता की शुरूआत 1 अक्टूबर 1949 को हुई थी, जब कम्युनिस्ट नेता माओत्से तुंग ने पीपल्स रिपब्लिक ऑफ़ चाइना की स्थापना की घोषणा की.
चीन को आर्थिक तौर पर मज़बूत करने के लिए माओ ने एक पंचवर्षीय आर्थिक योजना शुरू की, जिसके 'ग्रेट लीप फॉरवर्ड' कहा जाता है.
इसके तहत सामूहिक खेती और बड़ी संख्या में रोज़गार पैदा करने वाले उद्योगों की शुरूआत की गई. लेकिन इससे अर्थव्यवस्था को फ़ायदा होने के बजाए नुकसान हुआ और दो साल में ही इसे बंद करना पड़ा. आरोप लगता है कि इस दौरान मानवजनित अकाल पड़ा जिसने लाखों लोगों की जान ले ली.
आरोप ये भी लगाए जाते रहे हैं कि हज़ारों मौते उस वक्त भी हुई जब माओ ने चीन में सांस्कृतिक क्रांति लाने की कोशिश की.
वीडियो - गुरप्रीत सैनी/देवेश
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


