कश्मीर अपडेट: मोदी और इमरान के भाषण से लोगों को थी उम्मीद
संयुक्त राष्ट्र महासभा में शुक्रवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भाषण दिया. इसको लेकर भारत प्रशासित कश्मीर में भी लोगों में दिलचस्पी देखी गई.
सात बजे से ही लोग टीवी स्क्रीन पर जमे हुए थे. श्रीनगर के लाल चौक में लोग टीवी के सामने जमा हो गए थे. श्रीनगर के कई इलाक़ों में लोगों का कहना था कि कई परिवार एकसाथ बैठकर इन भाषणों को सुनेंगे.
इसका कारण यह था कि 27 सितंबर की तारीख़ को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया था.
लोगों को लग रहा था कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कश्मीर को लेकर कुछ घोषणा कर सकते हैं. हालांकि, विश्लेषकों का मानना था कि ऐसा कुछ होने वाला नहीं है.
शुक्रवार को दिनभर कर्फ़्यू की स्थिति थी लेकिन शनिवार को इसमें ढील है. कुछ-कुछ इलाक़ों में बैरिकेड्स लगे हैं और नाकेबंदी जारी है. सुनिए पूरा हाल बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर से.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


