पर्यावरण बचाने के लिए कई शहरों में क्लाइमेट स्ट्राइक
एक तरफ जहां इतनी तबाही हो रही है वहीं दुनिया के कई देश अब भी ऊर्जा ज़रूरत के लिए कोयले पर निर्भर हैं.
जिसके जलने पर कार्बन डाईऑक्साइड निकलता है और पर्यावरण को भारी नुकसान होता है.बावजूद इसके चीन जैसे देश आज भी इंडस्ट्री के लिए कोयले का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन ऐसा सिर्फ़ विकासशील देशों में ही नहीं होता, विकसित देश भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर बहुत गंभीर नज़र नहीं आते.
इधर अमरीका में भी जब कैलिफोर्निया समेत दूसरे राज्य पर्यावरण के लिए कड़े नियम बना रहे हैं तो ट्रंप प्रशासन उसे रोकने की कोशिश कर रहा है. बीबीसी कोलाराडो पहुँची, जहाँ की खूबसूरत वादियां क्लाइमेट चेंज़ की भेंट चढ़ सकती हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)