दुनिया की सबसे बड़ी चैरिटी रसोई, जहां रोज़ बनता है 17 लाख से ज़्यादा बच्चों के लिए खाना
अक्षय पात्र को दुनिया के सबसे बड़े चैरिटी किचन का दर्जा हासिल है.यह सरकार की मिड-डे मील योजना के तहत 45 किचन में हर रोज़ 17.5 लाख बच्चों के लिए भोजन तैयार करता है
और क़रीब 7 हज़ार कर्मचारी खाना बनाते-पहुंचाते हैं. किचन के विशालकाय कूकर में क़रीब सौ किलो चावल और 1200 लीटर दाल/सांभर एकसाथ बन सकता है.
वीडियो: बुशरा शेख़
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आपयहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमेंफ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम औरयूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)