ब्रेग्ज़िट पर गर्म हुई सियासत, प्रधानमंत्री जॉनसन ने निलंबित की संसद

वीडियो कैप्शन, ब्रेक्सिट पर गर्म हुई सियासत, प्रधानमंत्री जॉनसन ने निलंबित की संसद

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के ब्रितानी संसद को निलंबित करने के फ़ैसले से सियासी हड़कंप मच गया है.

कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री जॉनसन का ये क़दम लोकतांत्रिक मूल्यों के ख़िलाफ़ है.

विपक्षी दल इसकी तीखी आलोचना कर रहे हैं जगह-जगह प्रदर्शन हुए हैं और इस फ़ैसले को क़ानूनी चुनौती देने वाली याचिका पर दस लाख से अधिक लोगों ने दस्तख़त किए हैं.

14 अक्तूबर को महारानी एलिज़ाबेथ के संबोधन से सत्र फिर शुरू हो जाएगा

वहीं विपक्ष प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर आरोप लगा रहा है कि वो तानाशाह जैसा रवैया अपना रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

.