कश्मीर में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक शख़्स की मौत
भारत प्रशासित कश्मीर में तनावपूर्ण माहौल के बीच लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
बीती 17 अगस्त को श्रीनगर के सफाकदल में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई.
इस झड़प के दौरान मोहम्मद अयूब ख़ान की मौत हो गई.
उनके परिजनों का कहना है कि अयूब की मौत आंसू गैस के धुएं की वजह से हुई जबकि अस्पताल ने अभी तक उनकी मौत की कोई वजह नहीं बताई है.
रिपोर्टः आमिर पीरज़ादा/ नेहा शर्मा
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)