हॉन्ग कॉन्ग प्रदर्शन: पुलिसवालों के परिवार परेशान

वीडियो कैप्शन, हांगकांग में जारी प्रदर्शन को लेकर पुलिसवालों के परिवार ने जताई चिंता

पिछले कुछ महीनों से हॉन्ग कॉन्ग में हंगामा बरपा हुआ है.

प्रदर्शनकारी उस प्रत्यर्पण क़ानून का विरोध कर रहे हैं जिसके तहत अपराध के संदेह पर हॉन्ग कॉन्ग के किसी शख़्स को चीन भेजा जा सकता है.

अब सड़कों पर हर रोज़ प्रदर्शन और हिंसा आम बात हो गई है.

लेकिन इस प्रदर्शन से पुलिसवालों के परिवार भी परेशान हैं.

उन्हें लगता है उनके परिजन सीधे मोर्चा संभाल रहे हैं और सारी हिंसा झेल रहे हैं.

इधर चीन इससे निपटने के लिए सेना भेजने की बात कह रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)