अफ़गानिस्तान: काबुल धमाके में अपनों को खोने वाले दूल्हे का दर्द
अफ़ग़ानिस्तान अपनी आज़ादी की 100वीं सालगिरह मना रहा है.
पूर्वी शहर जलालाबाद में रेस्तरां और चौराहों पर हुए बम धमाकों ने इस जश्न को फीका कर दिया.
शनिवार को भी राजधानी काबुल में एक विवाह समारोह में आत्मघाती हमला हुआ था.
जिस विवाह समारोह को आत्मघाती हमलावर ने निशाना बनाया था, उसके दूल्हे का कहना है कि उसकी सारी उम्मीदें टूट चुकी हैं
कथित इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है, जबकि अमरीका के साथ शांति वार्ता कर रहे तालिबान ने इस हमले की निंदा की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)