बच्चा लेकर आने पर महिला सांसद को संसद से बाहर निकाला
केन्या की संसद में एक महिला सांसद ज़ुलेका हसन को बाहर निकाल दिया गया क्योंकि वो अपना पांच महीने का बच्चा लेकर संसद गई थीं.
स्पीकर ने उन्हें बच्चा बाहर छोड़कर संसद में आने के लिए कहा. ससंद के नियमों के मुताबिक चैंबर में अजनबी को आने की अनुमति नहीं है इसमें बच्चे भी शामिल हैं.
महिला सांसद का कहना था कि वह किसी घरेलू एमरजेंसी के चलते बच्चा लेकर आई थीं.
कुछ पुरुष सांसदों ने संसद में बच्चा लाने का विरोध किया जिस पर स्पीकर ने ज़ुलेका हसन को संसद से बाहर जाने का आदेश दे दिया.
हालांकि, अन्य महिला सांसदों ने स्पीकर के फैसले को गलत बताते हुए संसद से वॉक आउट कर दिया. देखें पूरा वीडियो.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)