वकील से विदेश मंत्री बनने तक सुषमा स्वराज का सफर

वीडियो कैप्शन, सुषमा स्वराज की कहानी

भारत की पहली पूर्णकालिक महिला विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार को दिल्ली में निधन हो गया है.

सुषमा स्वराज ने साल 1973 में सुप्रीम कोर्ट की प्रैक्टिस शुरू की थी.

लेकिन वह अपने पढ़ाई के दिनों से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हो गईं थीं.

इसके बाद 25 साल की उम्र में उन्होंने सबसे युवा कैबिनेट मंत्री बनने का मुक़ाम हासिल किया.

अपने धारदार भाषणों से राजनीतिक विरोधियों को पस्त करने वाली सुषमा स्वराज को उनके विरोधियों के बीच भी प्रेमपूर्ण स्वभाव के लिए भी जाना जाता था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)