असम की बाढ़ से मुश्किल में फंसी काज़ीरंगा के जानवरों की जान
बाढ़ प्रभावित असम में ब्रह्मपुत्र नदी का विकराल रूप कई जगह कम हुआ है, लेकिन राज्य सरकार का कहना है कि 12 ज़िलों के क़रीब 700 गांव अब भी बाढ़ की चपेट में हैं और पाँच लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हैं.
बाढ़ का कहर इंसानों से लेकर जंगली जानवरों पर भी टूटा. पिछले महीने जब ब्रह्मपुत्र नदी ने ख़तरे के निशान को पार किया तो 220 जानवरों की मौत हो गई थी.
काज़ीरंगा नेशनल पार्क गैंडों, हाथी, जंगली भैसों, हिरन और बाघों के लिए दुनियाभर में मशहूर है, लेकिन बाढ़ के दौरान इनके सामने चुनौती अपना जीवन बचाने की होती है. देखिए असम के नौगांव ज़िले से ये ख़ास रिपोर्ट.
(बचाव की तस्वीरें और वीडियो का सौजन्यः वन मंत्रालय का जनसंपर्क विभाग, असम सरकार)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)