सीरिया : बच्चियों की वायरल तस्वीर ने ध्यान खींचा

वीडियो कैप्शन, सीरिया : बच्चियों की वायरल तस्वीर ने ध्यान खींचा

आठ साल से चल रहे युद्ध की वजह से सीरिया किस क़दर तबाह हुआ है और वहां के लोग किस दर्द और तकलीफ से गुज़र रहे हैं इससे दुनिया फिर रूबरू हुई.

इस बार एक तस्वीर के ज़रिए, जिसमें दिखा कि कैसे पांच साल की एक लड़की अपनी छोटी सी बहन को बचाने की जद्दोजहद कर रही है.

दोनों एक ऐसी इमारत से लटके हुए थे जिसपर बमबारी हुई थी. यहां विद्रोहियों के आख़िरी गढ़ माने जा रहे इदलिब को जीतने की जंग तेज़ हो गई .

सरकार और उसके रूसी सहयोगी वहां लगातार हवाई हमले कर रहे हैं. इस बीच संयुक्त राष्ट्र लगातार उन्हें ऐसा ना करने की चेतावनी दे रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)