असम में बाढ़ का कहर
असम आपदा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 4626 गांव बाढ़ के पानी में डूबे हुए है. इस समय 57 लाख 51 हजार से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित है.
राज्य में अबतक मरने वालों की संख्या 30 हो गई है. बाढ़ से बेघर हुए सैकड़ो लोग राहत शिविरों में पर वहां भी उन्हें राहत नहीं है.
सबसे ज्यादा नुकसान धुबड़ी, मोरीगांव, धेमाजी और दरंग जिले में हुआ है. ब्रह्मपुत्र और इसकी सहायक नदियां अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं है.
रिपोर्ट- दिलीप कुमार शर्मा
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


