चीन में निशाने पर अल्पसंख्यक वीगर मुसलमान
चीन के एक प्रांत से मुसलमानों पर ज़्यादतियों की बातें लगातार सामने आ रही हैं. बीबीसी को इस बात के सबूत मिले हैं कि चीन के शिनजियांग प्रांत में मुसलमान बच्चों को उनके परिवार से अलग करके ऐसे बोर्डिंग स्कूलों में दाखिल कराया जा रहा है जिन्हें सरकार संचालित करती है.
बीबीसी को मिले दस्तावेज़ों के मुताबिक़ कई मामलों में तो दो साल तक के बच्चों को उनके परिवार से अलग करने की बातें सामने आई हैं.
आलोचकों के मुताबिक़ ये सरकार की सोची समझी नीति का हिस्सा है जिसमें अल्पसंख्यक वीगर मुसलमानों के बच्चों को उनके समुदाय से दूर रखा जा रहा है. बीबीसी संवाददाता जॉन सडवर्थ की रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)