डोनल्ड ट्रंप में नैतिक विचारों की कमीः दलाई लामा

वीडियो कैप्शन, बीबीसी से ख़ास बातचीत में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के बारे में कहा कि वो काफ़ी अस्थिर विचारधारा के हैं.

तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने बीबीसी से ख़ास बातचीत में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के बारे में कहा कि वो काफ़ी अस्थिर विचारधारा के हैं. उनसे जब पूछा गया कि अगर उनकी उत्तराधिकारी कोई महिला हो तो उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में महिला का आकर्षक होना ज़रूरी है.

देखिए दलाई लामा से बीबीसी संवाददाता रजनी वैद्यनाथन की ख़ास बातचीत के कुछ अंश.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)