मुज़फ़्फ़रनगर: दलित बच्ची को रेप के बाद जलाकर मारा या हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में एक 14 साल की दलित लड़की के साथ कथित बलात्कार और हत्या का मामला उलझता जा रहा है.
ईंट भट्टे में काम करने वाले एक मज़दूर की बेटी का बुरी तरह झुलसा शव 24 मई को उन्हीं की झुग्गी में मिला था. उनकी झुग्गी भट्टे के नज़दीक ही है.
बच्ची के पिता ने भट्टे के मालिक समेत सात लोगों पर बलात्कार और उसके बाद पीड़ित को जलाकर मारने का आरोप लगाया है.
हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच में लग रहा है कि बच्ची की मौत हादसे की वजह से हुई और मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है.
पुलिस के मुताबिक मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती से आग लगी और लड़की बुरी तरह झुलसकर मर गई. पड़ोस में रहने वाले कुछ मजदूरों ने भी कहा कि दरवाज़ा अंदर से बंद था.
लेकिन दलित संगठनों का आरोप है कि बच्ची के शरीर पर चोटों के निशान थे और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट बदल दी गई है.
रिपोर्टर: गुरप्रीत सैनी
शूट-एडिट: अंशुल वर्मा
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
