क्या युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं अमरीका और ईरान?

वीडियो कैप्शन, क्या युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं अमरीका और ईरान?

क्या ईरान और अमरीका युद्ध की कगार पर खड़े हैं. ये सवाल उठने लगे हैं अमरीका और ईरान के बीच बढ़े तनाव की ख़बर से जिसके जंग में तब्दील होने की आशंका जताई जा रही है. अमरीका ने पहले आर्थिक प्रतिबंध लगाए फिर ईरान को सहयोगियों से अलग-थलग किया. उनके और अब मध्य पूर्व में एक विमानवाहक पोत तैनात कर अमरीका ने ईरान को साफ़ संदेश दिया है कि वो उसके ख़िलाफ़ जंगी कार्रवाई को भी तैयार है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)