ओपन जिम में मशीनों पर हाथ आज़माती महिलाएं

वीडियो कैप्शन, ओपन जिम में मशीनों पर हाथ आज़माती महिलाएं

दिल्ली में ओपन जिम को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है. महिलाएं घर के कामों से समय निकालकर पार्कों में बने इन जिम में सुबह-शाम कसरत करती हैं. अपनी झिझक छोड़ वो सेहत पर ध्यान दे रही हैं.

दिल्ली नगर निगम ने करीब पांच साल पहले पार्कों में ओपन जिम की शुरुआत की थी. पिछले दो सालों में नगर निगम ने इस योजना का काफी विस्तार किया. अब दिल्ली के कई पार्कों में ओपन जिम देखे जा सकते हैं.

ओपन जिम में 7-8 तरह की मशीनें लगी हैं जो बिना बिजली के चलती हैं. बच्चे, नौजवान और बुजुर्ग सभी इस सुविधा का इस्तेमाल रहे हैं.

लगभग हर उम्र की महिला भी इन मशीनों पर हाथ आज़मा रही हैं. एक-दूसरे को देखकर वो मशीनों का इस्तेमाल सीखती हैं. कई महिलाओं का कहना है कि ओपन जिम में कसरत से उनकी सेहत में फायदा भी हुआ है.

वीडियो: कमलेश/बुशरा शेख़/ मनीष जालुई

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)