बस्तर में चुनाव कितने चुनौतीपूर्ण

1 अप्रैल को भारत के 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन चुनाव क्षेत्रों में प्रचार आज थम गया है. छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं जिनमें से सबसे संवेदनशील मानी जानेवाली बस्तर लोकसभा सीट पर गुरुवार को मतदान होगा. यहाँ चुनाव करवाना एक जंग लड़ने के बराबर है. बस्तर के सुदूर इलाक़ों में माओवादी छापामारों की समानांतर सरकार चलती है जो चुनावी प्रक्रिया को ख़ारिज करते हैं. बीबीसी संवाददाता सलमान रावी की रिपोर्ट ने बस्तर के दूरदराज़ के इलाकों का दौरा कर उन ग्रामीणों से बात की जिनके सामने लोकसभा के चुनावों में वोट डालना एक बड़ी चुनौती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)