क्या अफ़ग़ानिस्तान में शांति एक भ्रम है?

अमरीका, सालों से अफ़गानिस्तान में मौजूद अपनी फौज को वहां से हटाना चाहता है और इसीलिए अमरीकी अधिकारियों और तालिबान की बातचीत का छठा चरण क़तर की राजधानी दोहा में इसी महीने शुरु होगा. साल 2001 में 9/11 के हमले के बाद अमरीकी सेना ने अफ़गानिस्तान से तालिबान की सत्ता उखाड़ फेंकी थीं क्योंकि अमरीका को शक़ था कि तालिबान, अल क़ायदा का सहयोगी था. अब तालिबान के साथ बातचीत की ये पहल कोशिश है हिंसा के उस सिलसिले को ख़त्म करने की जिसने क़रीब एक लाख लोगों की जान ले ली है.