मुलाक़ात आईएस लड़ाकों के परिवारों से
माना जा रहा है कि रूस के क़रीब 4000 लोग इराक़ और सीरिया में कथित इस्लामिक स्टेट के लिए लड़ने गए थे.
अब जब आईएस की हार हो चुकी है और इनमें से कई लड़ाके मारे जा चुके हैं तो ऐसे में रूसी अधिकारियों के पास आईएस के रूसी लड़ाकों की पत्नियां और बच्चों को वापस लाने की अपील हो रही है. जहां कुछ अब भी फंसे हुए हैं तो वहीं दर्जनों परिवार वापस आ चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते)