करतारपुर साहिब : पाकिस्तान में कितना बना कॉरिडोर?

भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में बीती 14 फरवरी को हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की सीमा पर खासा तनाव देखने को मिला.

लेकिन इस बीच गुरुवार को अटारी वाघा बॉर्डर पर दोनों देशों के अधिकारियों ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर के काम को अंतिम रूप देने के लिए बैठक की.

ये कॉरिडोर पाकिस्तान के करतारपुर में मौजूद गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारतीय पंजाब के गुरदासपुर से जोड़नेवाला है.

पाकिस्तान की तरफ़ इस पर पिछले तीन महीने से काम चल रहा है और अधिकारियों को उम्मीद है कि ये काम 31 अगस्त 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा.

बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री ये जानने के लिए करतारपुर पहुंचीं कि वहां कॉरिडोर निर्माण का काम कहां तक पहुंचा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)