भारत या पाकिस्तान, किससे है ईरान का याराना?

ऑडियो कैप्शन, भारत की तरह ईरान भी कहता है कि पाकिस्तान को चरमपंथ की भारी क़ीमत चुकानी होगी.

भारत की तरह एक और देश है जो पाकिस्तान पर चरमपंथ को बढ़ावा देने का आरोप लगाता है.

ये देश भारत की तरह पाकिस्तान का पड़ोसी है और उनके रिश्ते एक तीसरे देश के साथ संबंधों की बुनियाद पर बनते-बिगड़ते रहते हैं.

हम बात कर रहे हैं ईरान की, जिसके 27 रेवोल्यूशनरी गार्ड्स पुलवामा हमले से ठीक एक दिन पहले चरमपंथी हमले में मारे गए थे.

इस घटनाक्रम के बाद ऐसा लगा जैसे भारत और ईरान एक तरफ़ हैं और पाकिस्तान दूसरी तरफ़.

लेकिन क्या वाकई ऐसा है? दुनिया जहान में सुनिए बीबीसी संवाददाता संदीप सोनी की प्रस्तुति.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)