पाकिस्तान: मसूद अज़हर के भाई हिरासत में
पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अज़हर के भाई मफ़्ती अब्दुल रउफ़ को हिरासत में लिया गया है और इसके अलावा 43 लोगों को निगरानी में रखा गया है.
गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन लोगों को जांच के सिलसिले में एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है.
पाकिस्तान स्थित चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ही भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में हुए चरमपंथी हमले की ज़िम्मेदारी ली थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)