समझौता एक्सप्रेस हुई रद्द, दोनों तरफ फंसे कई यात्री

वीडियो कैप्शन, भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर दोनों देशों के बीच चलने वाली ट्रेन सेवा पर पड़ा

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर दोनों देशों के बीच चलने वाली ट्रेन सेवा पर पड़ा है. सप्ताह में दो बार लाहौर से दिल्ली आने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को फ़िलहाल रोक दिया गया है.

हालांकि ट्रेन रोकने का आदेश किस तरफ़ से आया है और क्यों, इस बारे में अब तक कोई पुख़्ता जानकारी नहीं है.

बीबीसी के सहयोगी रविंद्र सिंह रॉबिन ने बताया है कि लाहौर के स्टेशन मास्टर ने कहा है कि अगला आदेश ना मिलने तक लाहौर से समझौता एक्सप्रेस नहीं चलेगी.

उनका कहना है कि ट्रेन रद्द होने के कारण लाहौर से भारत आने वाले कई यात्री लाहौर रेलवे स्टेशन में फंस गए हैं. वहीं भारत में पड़ने वाले अटारी में भी कई यात्री फंस गए हैं.

रॉबिन ने भारत और पाकिस्तान दोनों तरफ़ से स्टेशन अधिकारियों से बात की है. वो बताते हैं कि दोनों ही तरफ़ से अधिकारी इसके लिए सीमा पार के अधिकारियों को दोषी बता रहे हैं.

वीडियोः नईम अब्बास, लाहौर/ रविंदर सिंह रॉबिन, अटारी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)