जापान के दफ़्तरों में क्यों उड़ रहे हैं ड्रोन
जापान के ऑफ़िसों में काम करते हुए लोगों के बीच ड्रोन उड़ रहे हैं. लेकिन ये ड्रोन कर्मचारियों के काम की निगरानी करने के लिए नहीं हैं.
बल्कि ये ड्रोन लोगों को समय से घर जाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं.
एक जापानी परंपरा के मुताबिक़, लोग ऑफ़िसों में लंबा समय गुजारते हैं. इस परंपरा को करोशी कहते हैं जिसके तहत लोग मुफ़्त में घंटों तक अपने ऑफ़िसों में बिताते हैं.
लेकिन जापानी सरकार के नए नियम के मुताबिक़, अब लोग एक महीने में 100 घंटे से ज़्यादा ऑफ़िस में काम नहीं कर सकते हैं.
ऐसे में सरकार और कंपनियों ने इस नियम के पालन करने के लिए ड्रोन से लेकर कुछ ख़ास चश्मों की मदद लेना शुरू किया है.
इस बारे में विस्तार से समझने के लिए देखें ये वीडियो.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)