बेरोज़गारी के एनएसएसओ के आंकड़ों पर सरकार की सफ़ाई
पिछले कई दिन से बेरोज़गारी के आंकड़ों को लेकर सियासत गर्म है...एनएसएसओ के एक लीक आंकड़े के आधार पर ये बात सामने आई कि साल 2017-18 में बेरोज़गारी की दर 6.1 फ़ीसदी थी जो कि पिछले 45 साल में सबसे ज़्यादा है. एक तरफ़ आर्थिक विकास दर 7 फ़ीसदी से ज़्यादा रही है वहीं दूसरी ओर बेरोज़गारी के इन आंकड़ों ने चुनावी साल में मोदी सरकार के ख़िलाफ़ विपक्ष को एक हथियार दे दिया है. हालांकि सरकार ने इसका खंडन किया है. बीबीसी संवाददाता देविना गुप्ता ने बढ़ती बेरोज़गारी से जुड़ा यही सवाल पूछा नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार से.