मिलिए 14 साल की कश्मीरी लेखिका से

वीडियो कैप्शन, मिलिए 14 साल की कश्मीरी लेखिका से

कश्मीर के बारामुला में रहने वाली 14 साल की रुबैता उम्मीद कश्मीर की सबसे युवा नॉवेलिस्ट हैं. एक सिंगल मदर की परवरिश में पली बढ़ी रुबैता को बचपन से जापान के कार्टून देखने का शौक था और उनके उपन्यास में किरदारों के नाम भी जापानी हैं. बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर ने विज़र्ड्स एक्स बीस्ट्स की लेखिका रुबैता से मुलाक़ात की.