ममता और CBI का टकराव: अब तक क्या हुआ

ऑडियो कैप्शन, पश्चिम बंगाल में अभी कैसा माहौल है? ममता बनर्जी और सीबीआई की आगे की रणनीति क्या है?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं और सीबीआई सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है.

इस नाटकीय घटनाक्रम की शुरुआत तब हुई जब रविवार को सीबीआई की एक टीम चिट फंड घोटाला मामले में पूछताछ के लिए कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची. सीबीआई टीम की कार्रवाई के विरोध में ममता बनर्जी ने धरना शुरू कर दिया. वहीं सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव ने बताया है कि सीबीआई सोमवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी.

इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ और आगे क्या हो सकता है, बता रहे हैं कोलकाता में मौजूद बीबीसी संवाददाता अमिताभ भट्टासाली.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)