यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फ़र्ज़ी एनकाउंटर के आरोपों पर क्या कहा

वीडियो कैप्शन, फ़र्ज़ी एनकाउंटर के आरोप, क्या बोले योगी आदित्यनाथ?

क़रीब दो साल पहले उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद से 67 से ज़्यादा पुलिस एनकाउंटर की घटनाएँ सामने आई हैं और इनमें से कई के फ़र्ज़ी होने के आरोप सरकार पर लगे हैं.

योगी आदित्यनाथ ने फ़र्ज़ी एनकाउंटर के आरोपों को ग़लत बताते हुए बीबीसी हिंदी से कहा, "हम किसी भी फ़र्ज़ी काम में यक़ीन नहीं रखते. हम लोग जनता की सेवा करने आए हैं और मेरा मानना है कि मेरी सरकार में एक भी एनकाउंटर फ़र्ज़ी नहीं हुआ है.''

बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव को दिए इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने उन सारे सवालों के जवाब दिए, जो विपक्ष से लेकर आम लोगों के मन में हैं.

वीडियो एडिटर: दीपक जसरोटिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)