पिछले 22 दिन से मेघालय में कोयले की खदान में फंसे हैं 15 मजदूर

वीडियो कैप्शन, पिछले 22 दिन से मेघालय में कोयले की खदान में फंसे हैं 15 मजदूर

मेघालय की एक गैर क़ानूनी कोयला खदान में 15 मजदूरों को फंसे 22 दिन हो गए हैं. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद बचाव के काम में तेज़ी आई है, लेकिन अब तक कोई सफलता मिलती नज़र नहीं आ रही.

उन तक पहुंचने के लिए आर्मी, नेवी और एनडीआरएफ़ की टीमें पुरज़ोर कोशिश कर रही हैं. वहां क़रीब 50 से ज़्यादा रैट होल माइंस हैं जिनमें पानी निकालने के बाद फिर से भर जाता है क्योंकि रात में काम बंद हो जाता है. बीबीसी संवाददाता देविना गुप्ता की रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)