शेख़ हसीना की ऐतिहासिक जीत

वीडियो कैप्शन, शेख़ हसीना की ऐतिहासिक जीत

प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के नेतृत्व वाले गठबंधन को रविवार को हुए आम चुनाव में भारी जीत मिली है.शेख़ हसीना लगातार तीसरी बार देश की सत्ता का नेतृत्व करेंगी.सीधे निर्वाचन वाली 300 सीटों में से सत्ताधारी गठबंधन को 288 सीटों पर जीत मिली है.जबकि मात्र छह सीटों पर जीत के साथ विपक्ष का लगभग सफ़ाया हो गया है.लेकिन इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन पर व्यापक पैमाने पर चुनावी गड़बड़ियों के आरोप लगे हैं. विपक्षी गठबंधन ने ताज़ा चुनाव करवाए जाने की मांग की है. हालांकि अवामी सरकार ने मतदाताओं को धमकाने और चुनावी धांधली के सभी आरोपों से इनकार किया है. देखिए ढाका से योगिता लिमये की ये रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)