उबल रहा है फ़्रांस
फ़्रांस की पुलिस ने प्रदर्शन और तोड़फोड़ कर रहे 400 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. इस प्रदर्शन में तीन लोगों की मौत हो गई है. सौ से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हुए हैं. इस बीच फ़्रांस के निजी एंबुलेंस ड्राइवर भी सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल हो गए हैं और उन्होंने संसद के पास के मुख्य चौराहे को ब्लॉक कर दिया है. देश के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हालत को संभालने और उसका स्थाई हल निकालने के लिए आपातकालीन बैठकें की हैं. प्रदर्शन कर रहे लोग ऊंचे ईंधन कर और बढ़ती क़ीमतों का विरोध कर रहे हैं. इस बीच फ़्रांस के क़ानून मंत्री ने कहा है कि हिंसा फैलाने वाले लोगों से क़ानून सख़्ती से निपटेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)