BBC She : क्या सोचती हैं पाकिस्तान के लरकाना की लड़कियां
महिलाएं किन मुद्दों को मीडिया में देखना चाहती हैं? इसी मक़सद से बीबीसी पिछले कुछ समय से एक ख़ास मुहिम चला रही है. पाकिस्तान में क्या चाहती हैं महिलाएँ, ये जानने बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री पहुँचीं सिंध प्रांत के शहर लरकाना.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)