अमरीकी प्रतिबंधों से ईरान में हंगामा
अमरीकी राष्ट्रति ट्रंप ने ईरान पर फिर से कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने का जो एलान किया था, वो सोमवार आधी रात से लागू हो गए. ये वही प्रतिबंध हैं जिन्हें पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने तीन साल पहले हटा दिए थे. जब ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को स्थगित करने के लिए मान गया था.
राष्ट्रपति ट्रंप ने ओबामा के उस फ़ैसले को पलट दिया. लेकिन प्रतिबंधों के बाद ईरान की रोज़मर्रा ज़िंदगी की पर क्या असर पड़ सकता है? देखिए ईरान के तीसरे बड़े शहर इस्फ़हान से बीबीसी संवाददाता की रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)