चीन के वीगर मुसलमान
ब्रिटेन सरकार ने चीन में लगभग 10 लाख वीगर मुसलमानों को हिरासत में रखे जाने की ख़बर पर गंभीर चिंता जताई है. बीबीसी की एक खोजी रिपोर्ट में पता चला था कि चीन के पश्चिमी प्रांत शिन्जियांग में ऐसे कई बंदीघर बनाए गए हैं.
जेलों की तरह दिखनेवाले इन शिविरों को चीन वोकेशनल शिक्षा और ट्रेनिंग सेंटर बताता है जहाँ कट्टरपंथी और आतंकवाद से लड़ना सिखाया जाता है. बीबीसी के चीन संवाददाता जॉन सडवर्थ ने वहाँ के कुछ ऐसे लोगों से बात की जो चीन से भागने में कामयाब रहे. इनमें ब्रिटेन में बसे वीगर भी हैं जो चाहते हैं कि ब्रिटेन उनके परिवारों की मदद करने का प्रयास करे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)