कैंसर के इलाज की नई उम्मीद
कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का इलाज ढ़ूंढ़ने की कोशिश लगातार हो रही है कैंसर का कारगर इलाज जिसे 'चेक प्वाइंट थेरेपी भी कहते हैं इसके लिए अमरीका के प्रोफ़ेसर जेम्स पी एलिसन और जापान के प्रोफ़ेसर तासुकू हॉन्ज़ो को इस बार चिकित्सा का नोबेल भी मिला है.
और इसके इलाज की कड़ी में एक और कदम बढ़ाया गया ब्रिटेन में जहां पहली बार एक नई मशीन का इस्तेमाल किया गया. इससे डॉक्टर रेडियोथेरेपी करने के दौरान ही ट्यूमर की जांच भी कर सकते हैं. इससे उम्मीद बंधी है कि कैंसर का ऐसा इलाज हो सकेगा जिसके साइड इफ़ेक्ट काफ़ी कम होंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)