अफ़ग़ानिस्तान: गज़नी से तालिबान लड़ाकों को भगाया लेकिन...
अफ़ग़ानिस्तान में पाँच दिन के संघर्ष के बाद मंगलवार को अंततः अफ़ग़ान सेना ने शहर से तालिबान लड़ाकों को बाहर कर दिया.
मगर बुधवार को वहाँ के एक और शहर बग़लान में तालिबान ने एक हमला किया है जिसमें कम से कम 44 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. ये हमला बग़लान में मौजूद एक सैन्य अड्डे पर हुआ.
तालिबान ने एक बयान जारी कर हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की स्थिति क्या है इसका एक अंदाज़ा हेलमंद प्रांत से मिलता है.
हालात सुधरता देख ब्रिटिश सैनिक चार साल पहले वहाँ से लौट गए थे. मगर आज हेलमंद के अधिकतर हिस्से पर फिर से तालिबान का कब्ज़ा है.