जब अमरीका ने मार गिराया था ईरानी विमान

वीडियो कैप्शन, तीस साल पहले हुए हादसे की कहानी

तीस साल पहले आज ही के दिन एक अमरीकी युद्धपोत यूएसएस विनसेंज ने ईरान के एक यात्री जहाज़ को मार गिराया था. इस विमान में सवार सभी 290 लोग मारे गए थे. अमरीकी नौसेना का ये जहाज़ फ़ारस की खाड़ी में गश्त लगा रहा था. उसी समय आसमान में जहाज़ की आवाज़ सुनाई दी. अमरीकियों ने इसे लड़ाकू विमान F-14 समझा और मिसाइल दाग दी. उस अमरीकी युद्धपोत पर सवार एक क्रू सदस्य बता रहे हैं कि उस दिन क्या हुआ था.