व्हाट्सऐप पेमेंट कितना सेफ़
एक इन्सटेंट मैसेजिंग ऐप भारत में पेमेंट सर्विस शुरू करने की तैयारी में है.
ज़्यादातर पेमेंट सर्विसेज़ रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से लॉन्च किए गए यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) पर ऑपरेट करती हैं.
इससे यूज़र्स अपने स्मार्टफोन के ज़रिए बैंक एकाउंट्स के बीच तुरंत रकम ट्रांसफर कर सकते हैं.
व्हाट्सऐप भारत में पेमेंट सर्विस शुरू करने की तैयारी में है. व्हाट्सऐप का इरादा अपनी पेरेंट कंपनी फ़ेसबुक के ज़रिए डिज़िटल पेमेंट मार्केट में अपना दबदबा कायम करने का है.
दुनियाभर में वाट्सएप के डेढ़ अरब से ज्यादा यूजर हैं और भारत में इस मैसेजिंग एप के यूजर्स की संख्या 20 करोड़ से ज्यादा है.
अभी भारत में डिजिटल पेमेंट सर्विस के मार्केट में पेटीएम का दबदबा है. पेटीएम के निवेशकों में चीन का अलीबाबा ग्रुप और जापान का सॉफ्टबैंक शामिल हैं.
पेटीएम का दावा है कि हर महीने उसके तकरीबन सवा छह करोड़ यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ट्रांजैक्शंस होते हैं, वहीं ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की डिजिटल पेमेंट सर्विस फोनपे ने सवा चार करोड़ पेमेंट्स का दावा किया है.इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने पिछले साल सितंबर में पेमेंट ऐप तेज लॉन्च किया था.
तेज़ के एक्टिव यूजर्स की संख्या डेढ़ करोड़ के आसपास है. ये सभी पेमेंट सर्विसेज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से लॉन्च किए गए UPI पर ऑपरेट करती हैं. इससे यूजर्स अपने स्मार्टफोन के जरिए बैंक एकाउंट्स के बीच तुरंत रकम ट्रांसफर कर सकते हैं.
भारत में व्हाट्सऐप पेमेंट सर्विस में उसी तरह एंट्री करना चाहती है, जैसे कि चीन में वीचैट ने की थी. वीचैट ने भी मैसेंजिंग के बाद ही चीन में पेमेंट सर्विसेज़ की शुरुआत की थी. वॉट्सऐप पे सर्विस यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) पर आधारित होगी. भीम, तेज़ और फोनपे जैसी पेमेंट सर्विसेज़ भी यूपीआई का ही इस्तेमाल करती हैं.
यूजर्स की भी व्हाट्सऐप फीचर्स में दिलचस्पी है, इसमें कोई शक नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर जिस तरह से निजी सूचनाओं और दूसरे डेटा का गलत इस्तेमाल हुआ है, उसे लेकर शंकाएं और आशंकाएं भी बनी हुई हैं. लोगों में डर है कि कहीं उनके डेबिट कार्ड की डिटेल्स या लेन-देन की जानकारी सार्वजनिक तो नहीं हो जाएगी? साथ ही क्या उनका लेन-देन पूरी तरह से सुरक्षित होगा?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)