'साल में तीन बार मेरा रेप किया गया'
'अकरम' की उम्र 14 बरस थी, जब उनसे पीर ने बार-बार बलात्कार किया और जब उन्होंने चुप्पी तोड़ी तो दिल दहलाने वाली हक़ीक़त सामने आई.
भारत में लड़कों के यौन शोषण के मामलों पर अजीब सी चुप्पी बरती जाती है जिससे इनके बारे में बताना बेहद मुश्किल हो जाता है.
बाद में अकरम को परिवार और दोस्तों का साथ मिला और अब वो दूसरे पीड़ितों को चुप्पी तोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
('अकरम' की पहचान सुरक्षित रखने के लिए उनके असली नाम का ज़िक्र नहीं किया गया है.)
वीडियो: आमिर पीरज़ादा और प्रेम भूमिनाथन
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)