कर्नाटक: येदियुरप्पा रहेंगे या जाएंगे?
मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके बीएस येदियुरप्पा को शनिवार शाम चार बजे सदन में अपना बहुमत साबित करना है. भाजपा के पास फिलहाल 104 विधायक हैं और माना जा रहा है कि उसके लिए कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को तोड़ना आसान नहीं है. ऐसे में भाजपा के लिए ये बड़ी चुनौती की घड़ी है.
इससे पहले राज्यपाल ने येदियुरप्पा को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 15 दिनों का वक़्त दिया था, लेकिन कांग्रेस ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी और शुक्रवार को अदालत ने कहा कि 19 मई को शाम चार बजे ही बहुमत साबित करना होगा.
दोनों ही पक्षों का कहना है कि उनके सभी विधायक उनके साथ हैं. ऐसे में सभी की निगाहें आज कर्नाटक की तरफ हैं.
(वीडियो: नितिन श्रीवास्तव और प्रीतम रॉय)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)