इराक़ चुनाव में ईरान का 'दखल'

वीडियो कैप्शन, इराक़ चुनाव में ईरान का 'दखल'

15 साल पहले इराक़ में अमरीकी गठबंधन सेना ने सद्दाम हुसैन की सत्ता उखाड़ फेंकी थीं. इराक़ तभी से शांति के लिए लगातार जूझ रहा है. वहां कई आतंकी संगठन पनप चुके हैं और ईरान का दखल लगातार बढ़ता रहा है.

ऐसे में बीबीसी की टीम पूरे इराक़ के दौरे पर है. ये जानने के लिए कि वहां चुनाव में क्या क्या मुद्दे अहम हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)