इसराइल की आयरन लेडी गोल्डा मेयर
गोल्डा मेयर की गिनती आधुनिक इतिहास की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में की जाती है.
इसराइल के निर्माण में उनकी बहुत ज़बरदस्त भूमिका थी. बाद में वो इसराइल की चौथी प्रधानमंत्री भी बनी.
उन्हीं के नेतृत्व में इसराइल ने मिस्र और सीरिया के ख़िलाफ़ यौम किप्पूर की लड़ाई लड़ी जहाँ उनकी तारीफ़ के साथ साथ काफ़ी आलोचना भी हुई.
गोल्डा मेयर की 120 वीं जयंती पर उनके जीवन से जुड़े कुछ पहलुओं को याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में