बलूचिस्तान में ख़तरों के बीच भी ज़िंदा है कला
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कभी कला और संस्कृति ज़िंदगी का हिस्सा हुआ करती थी.
मगर बरसों से जारी अशांति में कला जैसे गुम हो गई. लेकिन अब भी वहाँ ऐसे युवा हैं जो ख़तरों के बीच भी कला-संस्कृति को ज़िंदा रखने की कोशिश में लगे हैं.
क्वेटा से शुमैला जाफ़री की रिपोर्ट.