'अफ़गानिस्तान से भी ज़्यादा ख़तरनाक मुल्क'

वीडियो कैप्शन, 'अफ़गानिस्तान से भी ज़्यादा ख़तरनाक मुल्क'

मेक्सिको, लैटिन अमरीका का वो देश है जहाँ पैसा भी है, और ख़तरा भी. ब्राज़ील के बाद मेक्सिको, लैटिन अमरीका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. मगर वहाँ पिछले कई दशकों से सरकारों के लिए नशीले पदार्थों का कारोबार करनेवाले गिरोह सिरदर्द बने हुए हैं.

उन्हें क़ाबू में करने की कोशिशों में कुछ कामयाबी मिली थी, मगर हाल के कुछ वर्षों में वहाँ संगठित अपराध से जुड़ी हिंसा में काफ़ी तेज़ी आई है. पिछले साल मेक्सिको में करीब तीस हज़ार हत्याएँ हुईं हैं. पिछले 20 सालों में जब से वहाँ ऐसे अपराध के रिकॉर्ड दर्ज़ होने शुरू हुए, पूरे देश में हत्याओं की घटनाएँ सबसे गंभीर स्तर पर चली गई हैं.

इस साल इसमें और तेज़ी आई है, हर दिन औसतन 71 लोगों की हत्या हो रही है. वहाँ एक शहर ऐकापुलको सैलानियों में काफ़ी लोकप्रिय था. पर अब ये मेक्सिको की सबसे ख़तरनाक जगहों में से एक है.

बीबीसी संवाददाता क्लाइव मायरी के साथ कैमरामैन डैरन कॉनवे पहुंचे ऐकापुल्को. हम आपको बताना चाहेंगे कि उनकी रिपोर्ट में शवों को और ड्रग्स लेते लोगों को दिखाया गया है और ये तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)