किसने की दलित नौजवान गोपी की हत्या?
उत्तर प्रदेश में मेरठ ज़िले के शोभापुर गाँव में एक कथित हिट लिस्ट जारी होने के बाद जिस दलित युवक की हत्या कर दी गई थी, शनिवार शाम उनकी अस्थियाँ गंगा (ब्रिजघाट) में विसर्जित कर दी गईं.
ये वही 'हिट लिस्ट' है जिसके बारे में ख़बरें आई थीं कि एक सूची उन दलित नौजवानों को मारने (सज़ा देने) के लिए तैयार की गई है जिन्होंने भारत बंद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.
गोपी को गाँव के ही सवर्णों ने गोली मारी. वो 27 साल के थे. गोपी की शादी को पाँच साल हुए थे. उनके तीन बच्चे हैं. दो बेटे और एक बेटी, जो अभी गोद में है. उनकी माँ अपने बड़े बेटे को याद करके कई बार साँस भूल जाती हैं. उनके पिता गिरफ़्तार हो चुके चारों अभियुक्तों (मनोज गुर्जर, कपिल राणा, गिरधारी, आशीष गुर्जर) को फांसी की सज़ा दिलाना चाहते हैं.
- प्रोड्यूसर: प्रशांत चाहल
- एडिट: शारिक़ अहमद